एशियाई खेल : अजीज और आमिर की आक्रामक पारियों से मलेशिया ने थाईलैंड को 194 रनों से हराया

हांगझोउ। सैय्यद अजीज और मुहम्मद आमिर की आक्रामक बल्लेबाजी से मलेशिया ने एशियाई खेलों के टी-20 क्रिकेट इवेंट में थाईलैंड को 194 रनों से हरा दिया। ग्रुप सी के इस मुकाबले में मलेशिया की ओर से सैय्यद अजीज ने 56 गेंदों में 126 रन जबकि मुहम्मद आमिर ने 25 गेंदों में 55 रन बनाये। इससे पहले आज सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशियाई टीम ने अजीज के 126 रन और आमिर के 55 रन की आतिशि पारियों की सहायता से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड की पूरी टीम 20 में नौ विकेट पर केवल 74 रन ही बना सकी और उसे 194 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया की ओर से विजय उन्नी, विरनदीप सिंह और अहमद फ़ैज़ ने दो-दो विकेट लिए। मुहम्मद आमिर को एक विकेट मिला। 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही और उसका कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टीक सका। थाईलैंड का पहला विकेट चौथे ओवर में आठ के स्कोर पर गिरा। पहले विकेट के रूप में सोरावात देसुंगनेऑन पांच रन को विजय उन्नी की गेंद पर जुबैदी जुल्फिकली ने कैच किया। इसके बाद नौवें ओवर में योडसक सारानोननक्कुन को मुहम्मद आमिर ने मुनीअंडी के हाथों कैच आउट कराया। फिरियापोंग सुआनचुआई को स्याज़रुल इद्दस ने रन आउट कर थाईलैंड को तीसरा झटका दिया। उन्होंने 40 गेदों पर 13 रन बनाये। नारावित नुनताराच को विरनदीप सिंह ने शून्य पर बोल्ड आउट किया। उस समय 11वें ओवर में टीम को स्कोर 34 रन था। नोपफोन सेनामोंत्री 15 रन को विजय उन्न की गेंद पर अनवर रहमान कैच किया। चंचाई पेंगकुमता को दो रन के स्कोर विजय उन्नी की गेंद पर अनवर रहमान कैच आउट किया। चलोएमवॉन्ग चाटफाईसन 14 रन को अहमद फैज ने मुनीअंडी के हाथों कैच आउट कराया।