लखनऊ।मां दुर्गा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में आज बृहस्पतिवार को यू.पी. प्रेस क्लब में समाजसेवी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव की जयन्ती अनन्त चैदस पर एक कार्यक्रम श्अरुणोत्सवश् का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्वरिष्ठ अरुण साहित्य सम्मानश् वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अशोक अज्ञानी को दिया गया व श्युवा अरुण साहित्य सम्मानश् युवा कवयित्री वन्दना विशेष गुप्ता को दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अरुण की पुत्री डॉ. अलका अस्थाना श्अमृतमयीश् ने पिता की स्मृति में किया।कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ. अर्चना प्रकाश की गणेश वन्दना से किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के उपरान्त सरस्वती वन्दना राजीव वत्सल ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलीला ग्राउण्ड ऐशबाग के महामंत्रीध्साहित्यकार पं. आदित्य द्विवेदी ने की। मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश मिश्र आईएएस, विशिष्ट अतिथिद्वय नरेन्द्र भूषण एवं वरिष्ठ उर्दू साहित्यकार व शायर डॉ. संजय शौक ने की। संस्था के संरक्षक अन्तरराष्ट्रीय कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना भी उपस्थित रहे।इसी शृखला में साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्अरुण अलंकरण साहित्य सम्मानश् देश के माने-जाने साहित्यकारों को दिया गया। इनमें उत्तर प्रदेश सरकार की प्रख्यात उर्दू पत्रिका श्नया दौरश् के पूर्व सम्पादक डॉ वजाहत हुसैन रिजवी, श्लमहीश् पत्रिका के सम्पादक विजय राय, हिन्दी संस्थान के सम्पादक डॉ. अमिता दुबे, उत्तर प्रदेश मासिक की सम्पादक कुमकुम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अजीज सिद्दीकी, रेडियो पत्रकार संजय मोहन श्रीवास्तव, हास्य कवि बेअदब लखनवी, वरिष्ठ गजलकार कुंवर कुशमेश, प्रसिद्ध अन्तरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ. सरला शर्मा, हास्य कवि मनमोहन बाराकोटी शामिल रहे।कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों का काव्य पाठ भी हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान से जुड़ी डॉ. शोभा दीक्षित ‘भावना’ व भोजपुरी फिल्म गीत लेखक महेश गुप्ता व योगेश शुक्ल योगी शामिल रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अरविन्द झा ने किया। इस कार्यक्रम में दिवंगत समाजसेवी अरुण श्रीवास्तव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । डॉ. अलका अस्थाना श्अमृतमयीश् ने श्पिता के दो शब्दश् के माध्यम से अपनी बात रखी।कार्यक्रम में चंद्रदेव दीक्षित, निशा सिंह नवल, जितेन्द्र मिश्र श्भास्वरश्, राजीव वर्मा वत्सल, महेश गुप्ता, अनीता सिन्हा, संजीव श्रीवास्तव, शरद पाण्डेय, अनीता श्रीवास्तव, गोबर गनेश, उमा लखनवी, कृष्णानंद राय भोजपुरी, कवि संस्था के उपाध्यक्ष केवल प्रसाद सत्यम् साहित्यकार, पत्रकार व स्व. अरुण के परिजन ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post