नबी की शान में लखनऊ में निकाला जुलूस

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में दावत-ए-इस्लामी की ओर से बारावफात (ईद मिलादुन्नबी) के मौके पर बृहस्पतिवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस-ए-मोहम्मदी में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया। अमीनाबाद स्थित झण्डे वाला पार्क से निकलने वाला जुलूस मदहे सहाबा मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, नक्खास तिराहा, टूड़ियागंज, बाजारखाला, हैदरगंज से मुड़ कर ऐशबाग ईदगाह पहुंचा। वहीं शाहमीना शाह की मजार से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।जुलूस मदहे सहाबा के संबंध में मौलाना अलीम फारुकी साहेब की एडवाइजरीजारी करते हुए जुलूस मदहे सहाबा में शामिल लोग इसे पूरे अमन और सुकून के साथ निकालें। कोई ऐसा नारा न लगाये जिसका ताल्लुक किसी वक्ती सियासत से हो या किसी शख्सियत को निशाना बनाकर नारा न लगाएं। अंजूमने एक जगह रुक कर ज्यादा देर तक हरगिज ना पढ़ें। एकाध शेर पढ़कर आगे बढ़ जाएं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर कोई ध्यान ना दें। अगर किसी प्रकार की कोई बात हो तो जिसके जिम्मेदार पुलिस इंतजामिया को सूचित करें। जिस तरह 11वीं रबी उल अव्वल को जलसा मनाया जाता है अथवा 12वीं को जुलूस निकाला जाता है, वैसे ही निकालें। अपनी तरफ से कोई नई बात न करें।