जय बाटिका में साहू समाज मनायेगा 2 अक्टूबर को गाॅधीजी की जयन्ती

धीना।कस्बा कमालपुर स्थानीय क्षेत्र के साहू समाज के लोग जनपद चन्दौली मे 2 अक्टूबर को जय वाटिका लान मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी और लालबहादुर शास्त्री जी के जयन्ती मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए अभी से अपनी तैयारी मे लग गये हैं। क्षेत्र के गाँव गिराव मे साहू समाज के लोगो मे काफी उत्सुकता दिखाई देरही है। साहू समाज के लोग महात्मा गाँधी जी को अपने वंशज के साथ-साथ श्रेष्ठ अवतारी पुरुष भी मानते हैं ।जयन्ती को सफल एवं महात्मा गाँधी जी के प्रति जागरूकता प्रकट को लेकर विधान सभा मुगलसराय के विधायक पद के दावेदार रह चुके प्रतापगढ़ के बी जे पी सांसद संगम लाल के प्रतिनिध सन्तोष कुमार गुप्ता ,साहू समाज के वरिष्ठ महामंत्री व हास्य कवि वागस्पति साहू मुगलसराय, चन्दौली नगर के साहू समाज के वरिष्ठ लोकप्रिय व्यापारी जयप्रकाश साहू(गुप्ता),सक्रिय कार्य कर्ता सुनील कुमार साहू पचफेड़वा ने लगातार जनपद के अधिकांशतः गांव व कस्बा तथा नगर क्षेत्र मे घूम-घूम कर राष्ट्र पिता महात्मा गाॅधी व लालबहादुर शास्त्रीके जयन्ती 2अक्टूबरको जयवाटिका लान चन्दौली मे पहुंच कर अपनी आस्था एवं भावनाएं प्रकट कर देश,प्रदेश तथा जनपद को नया संदेश देने का काम करने की सभी से अपील कर रहें हैं।