रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा: स्वच्छ शौचालय एवं पर्यावरण दिवस मनाया

प्रयागराज। रेल मंडल में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल पर आज दिनाँक 28.09.23 को शौचालय एवं पर्यावरण दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें भारतीय रेल के विभिन्न स्टेशनों पर भिन्न-भिन्न प्रतिष्ठानों में स्वच्छता विषय पर सेमिनार आदि का प्रचार-प्रसार कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत किया जा रहा है।मंडल रेल प्रबंधक  / प्रयागराज श्री  हिमांशु बडोनी के दिशानिर्देश में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनाँक 28.09.23 के तहत प्रयागराज मंडल में रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, ट्रेनों, अस्पतालों, कार्यस्थल और आसपास के क्षेत्रों में सभी शौचालय ब्लॉकों की गहन सफाई की गयी। पानी की उपलब्धता, लीक होने वाले पाइप, जल निकासी व्यवस्था पर ध्यान दिया गया और जहां भी, टूटी हुई वस्तुयें पायी गयी उन्हे बदल दिया गया।जिसके तहत प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन, कानपुर सेंट्रल रेलवे, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन ,हाथरस रेलवे स्टेशन, सहित मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छ शौचालय एवं पर्यावरण दिवस मनाया गया l इस दौरान सभी शौचायलयों एवं स्नानघरों के आसपास  के क्षेत्र में गहन सफाई अभियान चलाया गया इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया l स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 29.09.2023 को *स्वच्छ स्पर्धा दिवस* के रूप में मनाया जाएगाl

ReplyForward