‘शक्ति दीदी’ अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

बहराइच। ‘शक्ति दीदी’ अभियान के अंतर्गत सहादत इंटर कॉलेज नानपारा में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को जागरुक किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नानपारा हेमंत कुमार गौड व महिला रिपोर्टिंग चैकी नानपारा प्रभारी महिला उप निरीक्षक मंजू यादव, महिला आरक्षी प्रिया वर्मा, हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव, आरक्षी राजेश चैहान व सूरज गोंड के द्वारा ’शक्ति दीदी’ अभियान के अंतर्गत सहादत इंटर कॉलेज नानपारा में जाकर कक्षा 6 से 12 तक के छात्राओं को जागरुक करते हुए सभी हेल्पलाइन नंबर 112, 102, 108, 1090, 181, 1076, 1098 व साइबर क्राइम होने पर 1930 नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं को बताया गया कि अचानक घटना होने पर वह डरे नहीं जितनी ताकत हो शोर मचाए। हथियार के रूप में हेयर पिन, सेफ्टी पिन, पेन पेंसिल, लंगड़ा प्रकार, दांत, नाखून, धूल, चिली स्प्रे आदि का प्रयोग करने तथा अपराधी के सेंसिटिव पॉइंट पर प्रहार करने के संबंध में छात्राओं को बताया गया। यह भी बताया गया कि उनके साथ होने वाली छोटी-छोटी घटनाएं अपनी मां को तथा अपनी सहेलियों को बताएं तथा हेल्पलाइन नंबरों का सहयोग ले ताकि त्वरित कार्रवाई मनचलो के विरुद्ध किया जा सके आदि के संबंध में विशेष जानकारी छात्राओं को दी गई।