परसेण्डी, बहराइच। पारले कंपनी द्वारा क्षेत्र में शरद कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ मरौचा ग्राम के किसान मोहन सिंह के खेत से किया गया। बुवाई की शुरुआत किसान को फूलो की माला पहनाकर साथ ही गन्ने के टुकड़े नालियों में डालकर किया गया। इस अवसर पर किसान एवं पारले कंपनी के गन्ना अधिकारी अखंड, रमेश, जितेन्द्र मौजूद रहे। चीनी मिल प्रतिनिधि अखंड ने किसानों से अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शरदकालीन गन्ना बुवाई करने की सलाह दी साथ ही ट्राइकोडर्मा से भूमि उपचार तथा फफूंद नाशक दवा से बीज शोधन सभी किसानों के लिए जरूरी बताया। इसके साथ-साथ अच्छी उपज देने वाली प्रजातियां जैसे-0118, 15023, 14201 लगाए। इनकी नर्सरी और बुवाई ज्यादा से ज्यादा करे, ऑर्गेनिक पोटाश जरूर डाले। शरदकालीन बुवाई अधिक से अधिक करने का विशेष अनुरोध पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने किसानों से किया। उन्होंने मोहन सिंह किसान को बुवाई शुरू करने के लिए बधाई दी और कहा कि क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इस बुवाई के लिए प्रोत्साहित करें। किसान शरदकालीन गन्ना अधिक से अधिक लगाए! यदि किसी किसान के पास बीज नहीं है तो पारले गन्ना अधिकारियों से मिलकर बीज की व्यवस्था कर सकते है! प्रति एकड़ कम से कम 500 कुंतल गन्ने की पैदावार हो यही लक्ष्य किसानो का होना चाहिए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post