मोदी ने कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में हरित क्रांति के जनक महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।डॉ स्वामीनाथन का गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया।श्री मोदी ने महान कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन के निधन पर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “ डॉ. एम एस स्वामीनाथन जी के निधन से गहरा दुख हुआ। हमारे देश के इतिहास में एक बहुत बुरे वक़्त में, कृषि क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व कार्यों ने लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया और हमारे देश के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की। ”प्रधानमंत्री ने कहा, “ कृषि में अपने क्रांतिकारी योगदान के अलावा, डॉ. स्वामीनाथन नवाचार के पावरहाउस और कई लोगों के लिए मेंटर थे। अनुसंधान और मेंटरशिप के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने अनगिनत वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स पर एक अमिट छाप छोड़ी है। ”श्री मोदी ने कहा, “ मैं, डॉ. स्वामीनाथन के साथ अपनी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। भारत को प्रगति करते देखने का उनका जुनून अनुकरणीय था। उनका जीवन और कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं, ओम शांति। ”