सपा पदाधिकारी आज तहसीलों में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे

प्रयागराज|समाजवादी पार्टी की ओर से कल यानी १५ जुलाई को सभी तहसीलों में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। इसके माध्यम से पंचायत चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग के मामले को प्रमुखता से उठाते हुए जिन जिलों, ब्लाकों मे सपा उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोका गया या जबरन पर्चे खारिज कर दिए गए वहां पर पुन: चुनाव कराने की मांग की जाएगी।सपा के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर इस संबंध में बैठक हुई। इसमें विधायक उज्ज्वल रमण सिंह, धर्मराज पटेल, नागेंद्र पटेल, हीरामणि पटेल, अंसार अहमद, विजमा यादव, जोखूलाल यादव, प्रशांत सिंह और सत्यवीर मौजूद रहे। इसी प्रकार चौक स्थित महानगर कार्यालय पर भी बैठक कर रणनीति बनाई गई। इसमें महेंद्र निषाद, रवींद्र यादव, विजय वैश्य, मंजू यादव, मोईन हबीबी, मो. अस्करी आदि रहे।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक रीना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें कायस्थ समाज के प्रति केंद्र सरकार के उपेक्षात्मक रवैये पर रोष जताया गया। कहा गया कि केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में किसी भी कायस्थ को जगह नहीं दी गई, बल्कि एकमात्र कायस्थ मंत्री को भी हटा दिया गया। इतिहास गवाह है कि कायस्थ समाज ने राष्ट्र के प्रति अपना सर्वस्व न्योछावर करने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई। भाजपा सरकार व संगठन की कायस्थ विरोधी मानसिकता से यह समाज पूरी तरह से ठगा एवं अपमानित महसूस कर रहा है।वक्ताओं ने कहा कि यूपी का जिक्र किया जाए तो भाजपा ने लोकसभा, राज्यसभा, विधान परिषद तथा मेयर पद के लिए भी कायस्थों को एक सीट नहीं दी। कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कायस्थ समाज अपनी हैसियत पार्टी को बताएगी और विकल्प भी चुनेगी। बैठक में महानगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अमित कुमार, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनीष सक्सेना, पल्लवी मोहन, सीमा श्रीवास्तव आदि शामिल थे।