महिलाओं को सशक्त बनाने को चल रहा मिशन शक्ति अभियान

सिद्धार्थनगर।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण के प्रति बेहद गंभीर हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनके अधिकार व सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। गरीब परिवार के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते थे उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में दाखिला देकर अच्छी शिक्षा प्रदान कर निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। ये बातें महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बुधवार को विकास भवन के आंबेडकर सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर कहीं।उन्होंने कहा कि पोषाहार सभी लाभार्थियों को पहुंच जाएगा तभी हम देश को कुपोषण मुक्त बना सकते हैं। पोषण अभियान में श्रीअन्न को भी शामिल करें और लोगों को इसके बारे में बताएं। इस बीच राज्यमंत्री ने आंगनबाड़ी, आशा से पोषण से संबंधित संवाद किया। सभी ने राज्यमंत्री को पोषण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। बाल विकास विभाग की ओर से लगाई गई पोषण से संबंधित सामग्री एवं रंगोली का भी जायजा लिया। साथ ही सभी को पोषण अभियान की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीडीओ जयेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय, डीसी एनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, नर्सिंग आफिसर श्रीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।