राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सोनभद्र। एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा, 2023 के अंतर्गत 26 सितम्बर को राजभाषा अनुभाग द्वारा कर्मचारी वर्ग हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में सायं 5 बजे से किया गया। इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में कर्मचारियों नें उत्साह एवं उमंग से साथ भाग लिया।
इस प्रतियोगिता हेतु अपर महाप्रबंधक( क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान) राघवेंद्र प्रसाद एवं ब्रम्ह प्रकाश मिश्रा , शिक्षक, डीपीएस विंध्यनगर निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे ।इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने बात को बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ रखा। साथ ही उन्होने अपने विपक्षियों द्वारा प्रस्तुत तर्कों का खंडन भी बड़ी ही सटीकता के साथ किया। तत्पश्चात निर्णायकों द्वारा सभी प्रतिभागी कर्मचारियों का पक्ष एवं विपक्ष में दिये गए तर्कों का मूल्यांकन विषय-वस्तु, तर्क शक्ति एवं प्रस्तुति के आधार पर किया और विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की।सभी विजयी प्रतिभागियों को राजभाषा पखवाड़ा, 2023 के समापन समारोह के दौरान परियोजना प्रमुख के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ।इस कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक(मानव संसाधन) शिक्षा गुप्ता द्वारा किया गया।