जरवल, बहराइच। श्री बाल गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव पर ओंकार पार्टी द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जरवल के ग्राम पंचायत नासिरगंज मे बरवलिया घाट चैराहे पर आयोजित गणेश पूजा का विधायक कैसरगंज आनंद यादव ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम के आयोजको द्वारा विधायक यादव का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम पूज्य देव श्री गणपति जी का विधिवत पूजन अर्चन कर व आरती उतार कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे ओंकार जागरण परिवार व आशीष म्यूजिकल ग्रुप व आशीष झांकी ग्रुप के कलाकारों द्वारा हनुमान जी गणेश जी, व सीता राम लक्ष्मण व राधा कृष्ण की अद्भुत झांकी व नृत्य दिखाया गया। माँ काली व जगत पिता शंकर भगवान की भव्य झाँकियों से भक्तगण भाव विभोर हो उठे। दर्शको की तालियों व जय श्री राम के नारों उद्घोष से पूरा वातावरण राम मय हो गया। भजन गायक आशीष अल्बेला, कुमार आदर्श, आनंद सोनी, पंकज अंजना व बलरामपुर की भजन गायिका दीपिका मिश्रा के भजनों पर जम कर भक्त थिरके। ग्राम प्रधान बुधराम यादव व कार्यक्रम अयोजको ने सभी कलाकारों व भजन गायको को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुनील यादव, देशराज यादव, राकेश यादव, डा. अनिल यादव, राजकुमार यादव सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post