स्वच्छता जागरूकता अभियान को लेकर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने की बैठक

मऊ।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर के अवसर पर जनपद में स्वच्छता जागरूकता अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जाना है। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के अध्यक्ष माननीय जनपद न्यायाधीश रामेश्वर जी के अध्यक्षता में आज जनपद स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने पूरे सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित सदस्यों को अभियान की सफलता हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साफ्ताहिक स्वच्छता जागरूकता अभियान जनपद में दिनांक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न तिथियां में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इन्हीं तिथियां में जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयो में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा,जिसमे विद्यालय वार श्रेणी के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों एवं विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थानो का चयन जनपद स्तरीय गठित निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिलाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामिल है।बैठक के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार,अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।