युवा पर्यटन क्लब के प्रतिभागियों को डीएम ने किया रवाना

फतेहपुर। विश्व पर्यटन दिवस पर युवा पर्यटन क्लब के 50 प्रतिभागियों की बस को ओम घाट भिटौरा के भ्रमण के लिए जिलाधिकारी श्रुति ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन वर्ष 1980 से निरंतर यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट है। यह थीम इको टूरिज्म के साथ-साथ टूरिज्म में नवीनतम ग्रीन टैक्नोलॉजी अपनाने को प्रेरित करती है। यह थीम विकास लक्ष्य (एसडीजी) को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा इस वर्ष युवा टूरिज्म क्लब के 50 प्रतिभागियों को ओम घाट भिटौरा का भ्रमण कराया जा रहा है। ओम घाट भिटौरा गंगा जी के किनारे स्थित होने के कारण ईको टूरिज्म के लिए उपयुक्त स्थल है। साथ ही यह स्थल राष्ट्रीय जलीय जीव-गैंगेटिक डॉल्फिन का प्रवास स्थल भी है। इस स्थल पर पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में पर्यटन सुविधाएं सृजित की गयी हैं। युवा पर्यटन क्लब का गठन स्कूली बच्चों में पर्यटन के प्रति जागरूकता तथा पर्यटन स्थलों के प्रति उत्तरदायी व्यवहार अपनाने हेतु किया गया है। साथ ही पर्यटन के बढ़ते क्षेत्र तथा इसमें रोजगार की सम्भावनाओं में वृद्धि के दृष्टिगत पर्यटन को रोजगार के रूप में अपनाने को युवा पर्यटन क्लब प्रेरित करता है। युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों को यह भ्रमण इको टूरिज्म के प्रति जागरूकता के लिए किया जा रहा है। युवा टूरिज्म क्लब के विद्यार्थियों में सदाशिव इण्टर कालेज रेल बाजार, एएस इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज व श्री नागा निरंकारी इंटर कालेज के विद्यार्थी एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।