विश्वकप से पहले फिट हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज साउदी

वैलिंगटन।न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी विश्वकप के पहले फिट हो गये हैं। इससे कीवी टीम प्रबंधन में खुशी का माहौल है। साउदी के अंगूठे की सर्जरी हुई थी जिस कारण उनके विश्वकप में खेलने पर आशंकाएं लगायीं जा रहीं थीं। साउद के अलावा टीम के कप्‍तान केन विलियमसन के खेलने पर भी संदेह था पर अब वह भी तेजी से फिट हो रहे हैं। विलियमसन आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। वह घुटने की सर्जरी कराने के बाद से वे अब तक पेशेवर क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। साउदी के फिट होने से कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर हुआ है।साउदी के नाम न्‍यूजीलैंड की ओर से सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का रिकार्ड है। 2015 के विश्वकप में इंग्‍लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में उन्‍होंने 9 ओवर में 33 रन देकर सात विकेट हासिल किए थे। विश्वकप में यह किसी बॉलर का तीसरा सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। न्‍यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक साउदी ने अब तक 94 टेस्‍ट, 157 एकदिवसीय और 114 टी20 मैचों में न्‍यूजीलैंड की ओर से खेला है। टेस्‍ट मैचों में उन्होंने 28.98 के औसत से 370, एकदिवसीय में 33.60 के औसत से 214 और टी20 में 23.62 के औसत से 144 विकेट लिए हैं।