एकीकृत बागवानी विकास मिशन की बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी।मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी विकास मिशन जिला औद्यानिक मिशन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” की क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में विचार-विमर्श उपरान्त 125 हेक्टेयर क्षेत्रफल में केला टिश्यूकल्चर पौधारोपण, 02 हेक्टेयर में आम, 04 हेक्टेयर में अमरूद, 02 हेक्टेयर में पपीता, 20 हेक्टेयर में स्ट्राबरी, 05 हेक्टेयर में आवंला, 20 हेक्टेयर में करौंदा, 07 हेक्टेयर में फालसा, 03 हेक्टेयर में मेडरिंज/औरेंज एवं 125 हेक्टेयर में सब्जी की खेती आदि लक्ष्यों की स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी। इसी प्रकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत 145 हेक्टेयर ड्रिप, 142 हेक्टेयर मिनी स्प्रिंकलर, 110 हेक्टेयर माइक्रो स्प्रिंकलर, 550 हेक्टेयर पोर्टेबुल स्प्रिंकलर एवं 180 हेक्टेयर रेनगन की स्थापना के लक्ष्य की पूर्ति कराने के लिए समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में जनपद के लघु उद्यमी, जो आचार, चटनी, मुरब्बा, पापड़ दालमिल, फ्लोरमिल, तेलमिल, मिठाई की दुकान व अन्य लघु उद्योगो को संचालित किये है, उन सभी को इस योजना में लाभान्वित करने के लिए 10 लाख तक के ऋण लेने पर 35 प्रतिशत अनुदान देय होगा। एफ.पी.ओ.एस.एच.जी./को-आपरेटिव समिति व अन्य उद्यमी पात्र होंगे।स अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक/डी.सी. मनरेगा मनोज वर्मा, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।