बहराइच। सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में आयुष्मान सभा, सघन मिशन इंद्रधनुष, टीबी मुक्त पंचायत, प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आभा आईडी व ई-संजीवनी सहित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा में कम प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि आशा कार्यकर्ता सहित ऐसे सभी स्वास्थ्य कर्मी जिनकी प्रगति शून्य है उन्हें नोटिस देकर तत्काल हटाया जाय। जिलाधिकारी ने हुजूरपुर सहित सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों की समीक्षा करते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय सहित शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पुराने हो चुके सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की रंगाई पुताई व आस पास झड़ियों आदि की सफाई के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए डीएम ने सभी सीएचसी अधीक्षकों को प्रत्येक माह 10 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर विजिट करने के निर्देश दिये। साथ ही ऐसे सेंटर जहां ई संजीवनी के माध्यम से 5 या 5 से कम मरीज देखे जाते हैं वहां तैनात सीएचओ की जांच के लिए निर्देशित किया। डीएम ने टीकाकरण, संस्थागत प्रसव आदि में शून्य प्रगति वाली व प्राइवेट अस्पतालों में एजेंट के रूप में प्रसव कराने वाली आशा कार्यकर्ताओं को तीन बार नोटिस देने के बाद हटाने के निर्देश दिये। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करने के लिए कहा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 02 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती से पूर्व सभी जांच के आवश्यक उपकरण व दवाएं आदि स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करा दी जाय। इसके अलावा इस दिवस पर आयोजित होने वाले आयुष्मान सभा में ज्यादा से ज्यादा आभा आईडी, टीबी की जांच, आयुष्मान कार्ड बनाने व बन चुके कार्डों का वितरण सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारियां करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 01 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर डीएम कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर आँखों की जांच, चश्मा वितरण, हड्डी व सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ दवाओं की उपलब्धता के लिए स्वास्थ्य महकमे को निर्देशित किया। गर्भवती पंजीकरण बढ़ाने के लिए डीएम ने बुलावा पर्ची के साथ ही बल्क मैसेज के माध्यम से सभी लाभार्थी को सूचना देने का सुझाव दिया। बताया कि बार बार संदेश जाने से लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रेरित होंगे । उन्होंने प्रसव कक्ष की समीक्षा में प्रसव टेबल पर पुराने बेडशीट को हटाने व नए बेडशीट लगाने के लिए संबन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश दिया। सघन मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा के दौरान नानपारा नगरीय क्षेत्र में कम मानव संसाधन की उपलब्धता को लेकर डीएम ने कहा कि ऐसे सभी स्थानों पर नगरपालिका के कर्मियों की मदद ली जाय। उन्होंने टीकाकरण सत्र को निर्धारित समय सुबह 9 से शुरू करने तथा समय से तहसील व ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक सुनिश्चित कराते हुए ड्यूलिस्ट के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों को समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। डीएम ने प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण में प्रदेश में प्रथम रैंक लाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, डीपीओ राज कपूर, सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीएम सरजू खान, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, डीसीपीएम मो. राशिद सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post