इण्डियन बैंक द्वारा डिजिटल पत्रिका का विमोचन कर किया अभियान का शुभांरभ

बहराइच। इण्डियन बैंक द्वारा लेजर रिसोर्ट में सोमवार को ‘‘डिजिटल पत्रिका‘ का विमोचन कर शुभारंभ किया गया। इण्डियन बैंक ने भारत सरकार द्वारा जनपद को शत-प्रतिशत डिजिटली संतृप्त करने का जिम्मा उठाए हुए, इसकी औपचारिक शुरूआत करते हुए ‘‘डिजिटल पत्रिका का विमोचन किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने ‘‘डिजिटल पत्रिका का विमोचन किया। आयोजन के साक्षी जनपद के गणमान्य नागरिक, व्यवसायी तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष समेत अधिकारीगण रहे। सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र महाप्रबंधक इण्डियन बैंक पंकज त्रिपाठी ने वित्तीय उत्पादों को जन सामान्य तक पहुचाने व हर घर एक खाता अभियान को सफल बनाने के लिए डिजिटलीकरण का विशेष योगदान है। जन सामान्य भी घर बैठे अधिकांश बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते है। अंचल प्रमुख इण्डियन बैंक रविन्द्र सिंह द्वारा अभियान को पूर्णतः सफल बनाते हुए कहा कि आज का समय टेकनोलॉजी का है। इस संदर्भ में इस बैठक का महत्व और बढ़ने वाला है। अबतक 25 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में शामिल कर लिया है। आप सभी सम्मानित ग्राहक अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई एपलीकेशन से लिंक करके क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है। यूपीआई मे किसी भी समस्या के लिए आप डिजी साथी एप का प्रयोग कर सकते है। इस डिजिटल प्रक्रिया में इण्डियन बैंक आपके साथ है। चाहे सरकारी संस्थाए जैसे नगर पालिका, नगर पंचायत, कॉलेज अपने टैक्स कलेक्सन एवं फी कलेक्सन, माडियूल की सुविधा बैंक के आईबी कलेक्ट, वी कलेक्ट के माध्यम से ले सकते है। इसके साथ ही बैंकिंग से जुड़ी डिजिटल पेमेंट के लाभ के विषय में अत्यधिक जानकारी दी। यदि आप सभी खाता ऑनलाइन खोलने से लेकर सारे लेन-देन इण्डियन बैंक की मोबाइल एप इन्डोएशिया से कर सकते है। इसके साथ न केवल आप खाता चला सकते है। बल्कि 5 लाख तक का पर्सनल लोन 25 लाख तक इन्ड जीएसटी बिजनेस लोन, हाउसिग लोन, कार लोन इत्यादि सब आप ऑनलाइन तरीके से घर बैठे ले सकते हैं। लेकिन यह सब सुविधा तभी मिल सकती है जब आप अपने लेन-देन ऑनलाइन तरीके से करते है। हमारे बैंक मे खाते अब टैब से खुलते है वीडीओ केवाईसी होती है एवं पी केवाईसी ऑनलाइन मौजूद है।