डुमरियागंज में बैटरी चोर मच रहे शोर, पुलिस पहुंच से दूर

सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज थाना क्षेत्र में बैटरी चोर काफी सक्रिय हैं। ताबड़तोड़ हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा है। पुलिस की सुस्ती पर लोग सवाल उठा रहे हैं।डुमरियागंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खड़े ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही है। पीडि़त पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई के इंतजार में हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस की सुस्ती से चोरी का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। वाहन स्वामियों का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। लोगों ने उच्चाधिकारियों से चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।केस, 1 डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कादिराबाद निवासी मलिक करम हुसेन की गांव के बाहर डुमरियागंज चंद्रदीप घाट मार्ग के बगल आरा मशीन है। जहां उनका ट्रैक्टर खड़ा रहता है। रविवार की रात अज्ञात चोर  बैटरी खोल ले गए। चोरी करते हुए युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मामले में पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की है।केस, 2 डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भारतभारी चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर आरामशीन से खरगौला निवासी जमीरउल्लाह के ट्रैक्टर की बैटरी 22 सितंबर की रात चोरी हो गई। वाहन स्वामी ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।केस, 3 डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अगया चौराहे पर रमेश चंद्र की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। वहां पर खड़े ट्रैक्टर के 8 सितंबर की रात अज्ञात चोर बैटरी खोल ले गए। बैटरी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस से शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।केस, 4 डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अगया चौराहे के पास प्रमोद पाण्डेय ने अपने आवास पर हार्डवेयर का दुकान खोल रखी है। वहां उनका ट्रैक्टर भी खड़ा रहता है।11 जून की रात ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई। पुलिस को शिकायती पत्र दिया लेकिन अब तक कुछ सुराग नहीं लगा सका है।पुलिस अपनी जिम्मेदारियों के प्रति बेहद गंभीर है। बैटरी चोरी के मामले में छानबीन जारी है। चोरों को पकड़ने की दिशा काम किया जा रहा है।