जौनपुर। केराकत क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर मंगलवार की दोपहर उदयचंदपुर गांव के ग्रामीणों भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत कार्यालय पहुंच चैहान बस्ती को जोड़ने वाले सार्वजनिक मुख्य रास्ते के क्षतिग्रस्त खड़ंजा मार्ग के पुनः र्निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी को पत्रक सौप न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही प्रेमचंद दुबे के दरवाजे से चैहान बस्ती को जोड़ने वाली सार्वजनिक खड़ंजा मार्ग काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण गड्डो में तब्दील हो गई है ऐसी स्थिति में ग्राम वासियों को बारिश के मौसम में आना जाना काफी दुर्गम साबित होता है। साथ ही गांव के ही अरविंद कुमार पुत्र सुधीनाथ दुबे खड़ंजा मार्ग के दक्षिण तरफ सड़क मार्ग से सटकर 80 फीट लंबा एवं 4 से 5 फीट गहरा गड्ढा खुदवा दिए है बारिश के मौसम में जब बारिश होने के कारण सड़क की मिट्टी नीचे चली गई है। मार्ग के मरम्मत हेतु अनेकों बार प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को दिया गया फिर भी मार्ग की मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है।चैहान बस्ती के लोगों का आरोप है कि वर्तमान प्रधान सचिव को अपने साथ लेकर विपक्षी अरविंद कुमार की साजिश में शामिल होकर रास्ते को ही समाप्त करना चाहते हैं ऐसे हालात में जहां ग्राम वासियों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाने से लोगो का घर से बाहर भी निकलना मुश्किल हो जायेगा।समय रहते प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं किया तो रास्ते के आवागमन को लेकर किसी भी समय संगीन वारदात की घटना घटित होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।प्रदर्शन करने वालों में जय सिंह चैहान, त्रिभुवन चैहान, बृजभूषण चैहान, निरंकार चैहान, लीलावती देवी,नीतू, उर्मिला चैहान,फुलवासी,नीलम चैहान,सावित्री चैहान,समेत भारी संख्या में चैहान बस्ती के महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post