
वाराणसी।स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो सुचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार वाराणसी द्वारा आज माँ दुर्गे बालिका इंटर कालेज लहरतारा वाराणसी में स्वछता ही सेवा विषय पर गोष्ठी, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, रैली का आयोजन और श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी lक्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, डॉ लालजी ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश भर में करोड़ों नागरिकों की भागीदारी बनाना है जिससे हम अपने गांव शहर, स्कूल सार्बजनिक स्थल को साफ -सुथरा रखने के लक्ष्य के प्रति फिर से प्रतिबद्ध हों। स्वच्छ भारत मिशन एक सामान्य सरकारी कार्यक्रम के बजाय एक ‘जन आंदोलन’ बन गया है। और नागरिकों की जीवन शैली का भी मूलभूत सिद्धांत बन गया है।पिछले नौ वर्षों में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, जिससे देश को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्ति मिली है। स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने पर 2 अक्टूबर 2023को स्वच्छता दिवस मनाया जायेगा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है 2 अक्टूबर को राष्ट्र महात्मा गांधी की जयंती मनाता है स्वच्छता ही सेवा 2023 का मूल विषय “कचरा मुक्त भारत” है।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दस विजेता आरती, नैंसी, मीनल, पूजा, श्रेया, कशिश, स्वेता, ख़ुशी, जूही और शुभम को पुरस्कार प्रदान किया गयाlकार्यक्रम में शिवाश्रय जायसवाल, कंचन लता पाण्डेय, रेखा श्रीवास्तव, शिवांगी, प्रज्ञा, मीना, नीलम मधु सहित अनेक लोग शामिल रहे l