बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार जाटव के अनुमोदन उपरांत पार्टी मे सक्रिय रहने वाले व लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले थाना फखरपुर के ग्राम तिगाई निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख तेजवापुर पेशकार राव पर भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। जिसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं मे काफी हर्ष है। जिला पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान सहित अन्य नेताओं ने पेशकार राव का माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया व बधाई दी। जिम्मेदारी मिलने पर पेशकार राव कहना है कि जिस तरह से मुझे पुनः जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूगा। समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सबको साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, पूर्व विधायक प्रत्याशी इकौना वीरेंद्र पासी, उत्तम सिंह, विधान सभा अध्यक्ष महसी मो. आसिफ आदि मौजूद रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post