बहराइच। मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसमें नम्बर प्लेट बदलकर बेचने के लिए ले जा रहे युवक को थाना जरवलरोड पुलिस ने जरवल कस्बा के हरचन्दा मोड के पास कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग पर धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा आटोलिफ्टर गैंग एंव वाहनो की छिटपुट चोरियां करने वाले शातिरो की गिरफ्तारी एंव चोरी गए वाहनो की बरामदगी के क्रम में प्राप्त आदेश निर्देश एंव पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह द्वारा गठित टीम ने सोमवार को दौरान रात्रि गस्त के समय जरवल कस्बा में हरचन्दा मोड के पास क्रबिस्तान जाने वाले रास्ते पर समय करीब 03.30 बजे फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 32 ई 5438 लगाकर ले जाते समय अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सुहेल पुत्र मनीर निवासी मो. सराय कस्बा जरवल थाना जरवलरोड के रूप में की गई। बरामद वाहन का वास्तिवक चेचिस नं.एमबीएलएचए10एजीईएचएफ25870 तथा रजि.नं.यूपी 32 एफटी 5465 है। बरामद वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के फिराक में जाते समय पकडे जाने के आधार पर स्थानीय थाना पर मुअसं. 255/2023 धारा 411, 419, 420 के तहत सुहेल पुत्र मुनीर निवासी सराय कस्बा जरवल थाना जरवलरोड के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. अवधेश कुमार द्विवेदी, आरक्षी चन्द्रकेश सिंह, आरक्षी पृथ्बीपाल सिंह व आरक्षी सन्दीप सरोज थाना जरवलरोड शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post