दो दिन से ग्रामीण अंधेरे में जले ट्रांसफार्मर न बदलने से किया प्रदर्शन

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉक के बुड़हर कला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव ममुआ में दो दिन से जले 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो का कहना है कि पसही फीडर से संचालित ममुआ गांव के जले ट्रांसफार्मर बिजली विभाग को सूचित करने के बावजूद भी अभी तक विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। चेताया कि जल्द विद्युत ट्रांसफार्मर बदला नहीं जाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन कर चक्का जाम करने के लिए विवश होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ग्रामीण अवधेश देव पांडेय का कहना है कि जले विद्युत ट्रांसफार्मर बदले जाने की सूचना पूर्व में बिजली विभाग को दे दी गई है। लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आगे ग्रामीणों द्वारा जो भी करवाई किया जाएगा उसकी जिम्मेदारी संबंधित बिजली विभाग की होगी। इस मौके रामलाल, अरुण, नागेंद्र, कृष्ण कुमार ज्ञानचंद्र,देवी देव पांडेय,राजू रोहित देव पांडेय,सजीवन,त्रिपुरारी,विनोद कुमार शक्ति दुबे, चंदन पासवान दयानंद मिश्र शिवम रमेश, संजय, अरुण देव जी राजेश ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।