जौनपुर। नगर के सावित्री कॉन्वेंट स्कूल अंबेडकर तिराहा कचहरी रोड के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी आयामों अर्थात सहयोगी संगठनों की एक बड़ी विभाग से बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य वक्ता तरुण शुक्ला प्रांतीय महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद काशी प्रांत एवं डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद काशी प्रांत उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता राकेश श्रीवास्तव विभाग अध्यक्ष एवं संचालन चंद्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री ने किया। श्री शुक्ल ने कहा की विचार बदलने मात्र से ही जीवन में बदलाव सुनिश्चित है, परंतु विचार के साथ ही कर्म को प्रधानता देना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जैसी मानसिकता व्यक्ति विशेष की होती है उसी प्रकार संगठन का भी निर्माण होता है।जहां आज संपूर्ण हिंदू समाज उच्च नीच बड़ा छोटा अमीरी गरीबी का दंश झेल रहा है । आपसी वैमश्यता के कारण समाज बटता जा रहा है, हमें उनका सहयोगी बनकर एक जुटता की भावना को उत्पन्न करना होगा। हिंदू एडवोकेट फोरम,राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय ओजस्वनी परिषद, एवं राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिलाध्विभाग अध्यक्ष सहित सभी आयामो के प्रमुखों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर यह स्पष्ट किया कि हम सभी एक सैनिकों की भांति एक जुट होकर धर्म संस्कृति एवं राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और आने वाले सभी का कार्यक्रमो को महत्वपूर्ण ढंग से करेंगे एवं जिले के सभी क्षेत्र में समितियां का निर्माण करना हम सभी की प्रमुखता होगी।अजय पाण्डेय जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने सभी का आभार व्यक्त किया।बैठक में कृष्ण दत्त दुबे कुंवर महेंद्र यादव जितेंद्र बहादुर सिंह कृष्ण कुमार उपाध्याय ,सचिन श्रीवास्तव सपना पाठक रमेश मिश्रा, नागेंद्र सिंह विभाग उपाध्यक्ष अहिप, विनय मौर्य जिला उपाध्यक्ष हिंदू एडवोकेट फोरम,सूरज अग्रहरि रुद्र प्रताप श्रीवास्तव ,विजय जय बाबा सिंह, सत्यवान सिंह आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post