फतेहपुर। लगभग एक दशक से ज्यादा समय से जर्जर चल रहे गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग को बनवाये जाने की मांग पर जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पहल शुरू कर दी है। उन्होने प्रदेश के वित्त मंत्री से मुलाकात कर इस मार्ग के निर्माण के लिए धन अवमुक्त किए जाने का आग्रह किया है। अब जल्द ही इस मार्ग के दिन बहुरेंगे। यह जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से भेंट की। जनपद की लगभग एक दशक से ज्यादा से खराब गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग के लिए धन अवमुक्त करने का आग्रह किया। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी ने बताया कि इस मार्ग का प्राक्कलन सभी जगह से स्वीकृत होते हुए मंत्रालय में स्वीकृति हेतु आ गया है। यह मार्ग लगभग 500 गांव को लाभ देने वाला मार्ग है। जो आज बड़ी जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। इस पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्रीय राज्यमंत्री को पूर्णतः आश्वस्त किया कि अति शीघ्र इस निर्माण हेतु धन अवमुक्त किया जायेगा। सुरेश खन्ना से मिलने के उपरांत केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, प्रमुख सचिव वित्त समेत प्रदेश स्तर के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ गेस्ट हाउस लखनऊ में बैठक की। बैठक में जनपद की सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त करने स्वीकृत सभी मार्गों पर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post