बिना काम कराए नाली मरम्मत के नाम पर 2.36 लाख भुगतान

बांसी, सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बांसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेतियवा में बिना काम कराए नाली मरम्मत कराने व ह्यूम पाइप डलवाने के नाम पर 236559 रुपये के भुगतान का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नही गांव कई अन्य विकास कार्यों में भी धांधली की गई है। गांव निवासी गुलाम गौस ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराए जाने की मांग किया है।जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में उक्त गुलाम गौस ने कहा है कि ग्राम पंचायत चेतियवा के प्रधान व सचिव ने पूर्व में कराए गए विकास कार्यों को दिखाकर भुगतान करा दिया है। जिसमें ग्रामवासी सलीम के घर से गढ्ढे तक ह्यूम पाइप नाली निर्माण के लिए 5वां वित्त आयोग से बीते 11 जुलाई को 93100 रुपये व बीते 31 जुलाई को 46849 रुपये तथा नूरुद्दीन के घर से नाजिर के घर तक नाली निर्माण हेतु 10 मार्च 2022 को 55842 रुपये व 28 मार्च 2022 को 40768 रुपये मैटेरियल का भुगतान कराकर बंदरबांट कर लिया गया है। जबकि मौके पर कोई नाली निर्माण कार्य नही कराया गया है। वर्षों पूर्व निर्मित नाली, जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है, के नाम पर फर्जी भुगतान करा दिया गया है। गुलाम गौस ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि तीन सदस्यीय जांच टीम से उक्त धांधली की गहनता से जांच कराकर पाए गए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाई। फिलहाल जो भी हो ग्राम प्रधान को ज्यों ही शिकायत की भनक लगी, तो वे खामी छुपाने के लिए आनन फानन में मौके पर ह्यूम पाइप मंगवा कर रखवा दिए हैं। और जांच से पूर्व ही कार्य करा लेना चाहते हैं। कार्य को जांच हो जाने तक रोकने के लिए गुलाम गौस ने दूसरा शिकायती पत्र भी जिलाधिकारी को दिया है। ग्रामीणों की मानें तो गांव में कई हैंडपम्पों के रिबोर व कूप मरम्मत आदि के नाम पर भी बिना कार्य कराए भुगतान कराया गया है। पंचायत भवन, पूमावि. चहारदीवारी निर्माण, दिव्यांग शौचालय आदि के निर्माण में मानक तार तार किया गया है। जो भी हो सच गहनता से जांच के बाद ही उजागर होगा।