जल मिशन की पाइप लाइन खुदाई से क्षतिग्रस्त हो रही सड़कें

सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बांसी क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन खुदाई कार्य से जहां पिच सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, वहीं गांवों के रास्तों के खड़ंजा व इंटरलाकिंग मार्ग के बीच खुदाई कर छोड़ दिये जाने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थित के चलते लोग आक्रोशित भी हैं।बांसी-इटवा मार्ग पर स्थित महुआ कला से महुआ खुर्द को जोड़ने वाले पिच सम्पर्क मार्ग का निर्माण वर्ष भर पूर्व हुआ है। जिसके बायीं पटरी पर पिच भाग से सटाकर जल मिशन के लिए पाइप लाइन की खुदाई की गई है, जिससे पिच भाग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इतना ही नही नाले के पास बीच में सड़क आर पार खोद दिया गया है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों में आक्रोश है। क्षेत्र के ग्राम पचहर बाजार, जाजरगठिया, अकोल्हिया आदि समेत कई गांवों के खड़ंजा व इंटरलाकिंग रास्तों के बीच खुदाई कर देने से भी लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बताते हैं कि मामला जनप्रतिनिधियों समेत जिला प्रसाशन के जब संज्ञान में लाया गया तो कार्यदायी संस्था के साथ बैठक में तय हुआ था कि जहां भी सड़कों को पाइप लाइन से क्षति पहुंच रही है, उसे ठीक कराकर कार्यदायी संस्था देगी। लेकिन अब तक कार्यदायी संस्था ने क्षेत्र के क्षतिग्रस्त किये सड़कों को ठीक नही कराया है। फिलहाल जो भी हो उक्त बावत लोनिवि के अवर अभियंता एम एल गुप्ता ने सम्पर्क के दौरान कहा कि पिच से एक मीटर की दूरी पर पाइप लाइन होना चाहिए। यदि पिच से सटाकर लाइन बिछ रही है, तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एक्सईएन विवेक कुमार राय ने कहा कि डिवीजन से कार्यदायी संस्था ने न एनओसी लिया है, न ही कोई बात की है। यह पूरे जनपद की समस्या है। जिसको लेकर जिला प्रशासन की बैठक में कार्यदायी संस्था ने क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराने के लिए कहा है। फिर भी जांच कराएंगे।