नई दिल्ली। डाबर इंडिया के प्रवर्तक बर्मन परिवार से जुड़ी इकाइयों ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) में 26 फीसदी तक हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए कंपनी के शेयरधारकों के लिए 2,116 करोड़ रुपए की खुली पेशकश की सोमवार को घोषणा की। खुली पेशकश का मकसद परिवार की हिस्सेदारी बढ़ाने और आरईएल को अपने नियंत्रण में लेने का इरादा है। इससे वित्तीय सेवा कंपनी में परिवार की हिस्सेदारी वर्तमान में लगभग 21 से बढ़कर 51 फीसदी होने की उम्मीद है। आरईएल ने शेयर बाजार को बताया कि एमबी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 1), पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 2), वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 3) और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी (अधिग्रहणकर्ता 4) ने कंपनी के सार्वजनिक शेयरधारकों से 235 रुपए प्रति यूनिट की कीमत पर कंपनी की विस्तारित वोटिंग शेयर पूंजी के 26 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 रुपए के अंकित मूल्य के 90,042,541 पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश की है। कंपनी ने कहा कि खुली पेशकश के लिए कुल नकद भुगतान 21,159,997,135 रुपए है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post