बाँदा।जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान चलाकर 10 दिवस के अन्दर पात्र गृहस्थी योजना के उन कार्डधारकों जिनके यूनिट 6 अथवा 6से अधिक हो उन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगें।जनपद में 48 हजार पात्र गृहस्थी के ऐसे राशन कार्ड धारक है जिनकी यूनिट 6 अथवा उससे अधिक है इनमें सम्मिलित 288 हजार सदस्यों के बनेगे आयुष्मान कार्ड।अभी तक मात्र अन्त्योदय कार्डधारको व बी०पी०एल० सूची में अंकित परिवारों के ही आयुष्मान कार्ड बनते थे दिये गये लिंक पर जाकर मोबाइल फोन के प्लेस्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड कर कोई भी पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकता है।जिलाधिकारी ने 2 अक्टूबर तक उक्त लक्ष्य पूर्ण कर लेने के आदेश दिये है।प्रतिदिन कम से कम 10 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।जो पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड नहीं बनवायेगा उसका अगले माह का राशन रोका जा सकता है।सभी पंचायत मित्रों आशा आंगनबाडी की ड्यूटी कार्ड बनवाने हेतु लगायी गयी है।जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतिदिन लक्ष्य के अनुसार कार्डों के बनने की समीक्षा करेगें।सभी पंचायत मित्रों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु डिवाइस उपलब्ध करायी गयी है।डिवाइस न होने अथवा काम न करने पर अपने मोबाइल फोन से भी कार्ड बना सकेंगे पंचायत मित्र।तथा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत/नगरीय क्षेत्र उचित दर दुकानो पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु https://beneficiary.nha.gov.in लिंक पर जाकर आयुष्मान एप डाउनलोड किया जा सकता है।उक्त एप मोबाइल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post