खेल प्रतियोगिता में बालिकाओं का रहा दबदबा

बहराइच। संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (सूफीपुरा) में संपन्न हुआ। जिसमें 6 विद्यालयों के लगभग 150 छात्र-छत्राओं ने विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांचन कर किया। मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी प्रभाकर ने अपने अनुभव को छात्र-छात्राओं के मध्य साझा करते हुए खेल के उपयोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा परिचर्चा किया। छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस पर भी प्रकाश डाला। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक कमलेश कुमार अग्रवाल व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्राचार्य रवि मोहन शुक्ल के द्वारा मुख्य अतिथि नगर मजिस्टेªट शालिनी प्रभाकर को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत, अभिनंदन किया गया। खेल प्रतियोगिता में छात्रा निधि सिंह ने 04 गोल्ड मेडल, आँचल चक्रवर्ती ने 02 गोल्ड मैडल, शैल्वी सिंह ने 01 गोल्ड मेडल, ज्योति यादव ने 01 गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र झटककर मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालनी प्रभाकर को आश्चर्यचकित कर दिया। भाला फेंक में छात्र शैल प्रताप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल झटकने में कामयाबी हासिल की। छात्र सुधाकर राणा ने भी एक गोल्ड मेडल झटककर जैसे तैसे लड़कों की नाक कटने से इज्जत बचा ली। सभी विजेता भैया बहनों को विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक अवधेश, जिला प्रचारक अजय, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम नारायण पाण्डेय द्वारा विजयी छात्र-छत्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया गया। उपरोक्त खेल प्रतियोगिता में 42 भैया-बहनों ने प्रथम स्थान, 36 भैया बहनों ने द्वितीय स्थान तथा 42 भैया-बहनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पांच विद्यालयों में सरस्वती विद्या मंदिर माधवपुरी ने प्रथम स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर राम नारायण मद्धेशिया नानपारा ने द्वितीय स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर रामकृष्ण नगर नानपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के द्वारा आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। इस अवसर पर खेल प्रमुख सुशील राय सहित अनूप गुप्ता, नीरज शुक्ल, संजीव यादव, जितेंद्र बाजपेयी, विजय अवस्थी, राम चरन शुक्ल, अविनाश सिंह, सहज राम, ऋषि शंकर शर्मा, कौशल किशोर त्रिपाठी उपस्थित रहे।