इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से किया क्लीन स्वीप

बर्मिंघन| इंग्लैंड ने यहां मंगलवार को पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में रोमांचक संघर्ष में तीन विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम ने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (56), कप्तान बाबर आजम (158) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (74) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 331 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, हालांकि इंग्लैंड ने जेम्स विंस (102) के शानदार शतक और लुईस ग्रेगरी की 77 रनों की शानदार पारी की बदौलत 48 ओवर में सात विकेट खोकर 332 रन बना कर मैच जीत लिया।विंस ने 95 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 102 रन बनाये।पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने जहां सात चौकों की मदद से 73 गेंदों पर 56 रन की जुझारू पारी खेली तो वहीं बाबर आजम ने 14 चौकों और चार छक्कों के सहारे 139 गेंदों पर 158 और रिजवान ने आठ चौकों की बदौलत 58 गेंदों पर 74 रन की विस्फोटक पारी खेली, हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में वापसी करते हुए पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कारसे ने सर्वाधिक पांच, साकिब महमूद ने तीन और मैथ्यू पार्किंसन ने एक विकेट लिया। पाकिस्तान के लिए हैरिस राउफ ने चार, शादाब खान ने दो और हसन अली ने एक विकेट लिया। जेम्स विंस को 95 गेंदों पर 102 रन की मैच विजयी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और साकिब महमूद को पूरी सीरीज में नौ विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।