अनुशासन समिति के सदस्य बने प्रशांत, हुआ सम्मान

फतेहपुर। सिविल बार हाल में बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशांत कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट को राज्य विधिक परिषद की अनुशासन समिति का सदस्य चुने जाने पर साथी अधिवक्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम आयोजक विनीत श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि अपने जिस साथी से मंच में बोलने का हुनर उन्होने सीखा है आज उसका सम्मान करते हुए वह स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशांत को अनुशासन समिति का सदस्य मनोनीत किया जाना राज्य विधिक परिषद द्वारा लिया गया एक उत्तम निर्णय है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अब हमारे जनपद के अधिवक्ताओं को छोटे-छोटे कार्य के लिए बार कौंसिल नहीं जाना पड़ेगा। प्रशांत द्वारा ही समस्या का निराकरण हो जाया करेगा। प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि अपने जनपद व जनपद के अधिवक्ताओं पर गर्व है। जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर अधिवक्ताओं में बलिराज उमराव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, महामंत्री बचानी लाल, शफीकुल गफ्फार खां, हितेंद्र बहादुर सिंह, आशीष गौड़, संतोष कुमारी शुक्ला, जितेंद्र सिंह, उमेश मौर्य, मनीष दुबे, अमित रस्तोगी, रवि प्रकाश त्रिवेदी, सलीम अहमद, विवेक उमराव, विकास श्रीवास्तव, अभिषेक त्रिपाठी, सुनील गुप्ता, अभिषेक रायजादा, अंकित रायजादा के अलावा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अलीक खां भी मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र श्रीवास्तव ने किया।