भारत्तोलन व बैडमिंटन खेल में पदक जीतकर रचा  इतिहास

बांसी, सिद्धार्थनगर। डिडई के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित तपनाथ सरस्वती इंटर कॉलेज धमौरा के छात्रों ने वर्ष 2023- 24 में सम्पन्न हुई जनपदीय माध्यमिक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।21 सितंबर को जिला स्टेडियम में आयोजित  एक दिवसीय जनपद स्तरीय उपरोक्त प्रतिस्पर्धा में जनपद के लगभग दो दर्जन विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें बांसी तहसील व खेसरहा विकास क्षेत्र स्थित तपानाथ सरस्वती इंटर कालेज   के छात्र राजेन्द्र ने अन्डर (19) भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का रोशन किया। इसी प्रतयोगिता में गणेश ने द्वितीय व बलजीत ने तृतीय स्थान की उपलब्धि हासिल किया। भारोत्तोलन में ही बालिका वर्ग में काब्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक तथा आशा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। अन्डर (19) बैडमिंटन में तपानाथ सरस्वती इंटर कालेज की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। टीम की प्रतिभागी काब्या और आशा रहीं। संयुक्त रुप से विद्यालय के होनहारों ने अलग- अलग खेलों में अपनी दक्षता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल सात मेडल विद्यालय के नाम कर दिया। खेल के दौरान खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से गदगद  विद्यालय के प्रधानाचार्य राम निवास कुशवाहा ने शिक्षकों व विद्यालय परिवार की ओर से खेल शुक्रवार को प्रशिक्षक चन्द्रभान व रवींद्र कुमार को हार्दिक बधाई दिया, और खिलाडियों को शुभकामनाएं देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।