नयी दिल्ली | देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 38,792 नये मामले सामने आये और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.28 फीसदी हो गई है।इस बीच मंगलवार को 37 लाख 14 हजार 441 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 38 करोड़ 76 लाख 97 हजार 935 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,792 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ नौ लाख 46 हजार 74 हो गया है। इस दौरान 41 हजार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ एक लाख चार हजार 720 हो गयी है। सक्रिय मामले 2832 घटकर चार लाख 29 हजार 946 हो गये हैं। इसी अवधि में 624 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 11 हजार 408 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.40 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 हो गयी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 3931 घटकर यह संख्या 107691 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 10978 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5938734 हो गयी है जबकि 196 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 126220 हो गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post