पिलर पर बने चित्र की अनदेखी करने वालों से आस्था को लग रहा है ठेस

गोपीगंज,भद़ोही l नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवरब्रिज के पिलर पर सुदंरी करण के दौरान नगर पालिका परिषद की ओर से देवी,देवताओ,एतिहासिक स्थल मकबरा के साथ महापुरुषो का चित्र तो बना दिया गया है लेकिन जागरुकता के अभाव में लोग पिलर के पास गंदगी कर दे रहे हैंlपिलर पर बने इन चित्रो की अनदेखी कर लोग खुले आम पेशाब करते नजर आ जाते हैंl नगर मे सड़को पर थूकने पर पाबंदी लगाने की घोषणा करने वाली नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नही की जा रही है जिससे गंदगी करने वाले लोगों का हौसला बढ़ता जा रहा हैl केंद्र और प्रदेश की सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने के साथ इसे सफल बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है लेकिन इन सब से बेपरवाह आम जन की सेहत पर कोई फर्क नही पड़ रहा हैl पिलर पर बने देवी देवताओं के बने चित्र की अनदेखी कर गंदगी करने वाले लोगों से जहा आस्था को ठेस लग रहा है वही राहगीर  माताओ बहनों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया हैl राजमार्ग पर हर समय आलाअधिकारी लेकर  जनप्रतिनिधि इसी रास्ते से गुजरते हैं लेकिन इस पर किसी ने अंकुश लगाने का प्रयास अभी तक नहीं किया है इस ओर सनातन प्रेमियों ने जिला अधिकारी का ध्यानआकृष्ट  कराते हुए इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की हैl