फलस्तीनी राष्ट्रपति ने इजराइल पर लगाए गंभीर आरोप

जिनेवा। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को बताया कि उनके लोगों को ‘‘पूर्ण और वैध राष्ट्रीय अधिकार’’ दिए बिना पश्चिम एशिया में कोई शांति स्थापित नहीं की जा सकती। अब्बास ने करीब 25 मिनट के अपने संबोधन में कहा, ‘‘जो लोग सोचते हैं कि फलस्तीनी लोगों को उनके पूर्ण और वैध राष्ट्रीय अधिकार दिए बिना पश्चिम एशिया में शांति स्थापित हो सकती है, वे गलत हैं। उन्होंने इजराइल पर फलस्तीनी अधिकारों के कई उल्लंघनों का आरोप लगाया और शांति प्रक्रिया बहाल करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर फलस्तीन अपने भविष्य का देश बनाना चाहते हैं, उन पर इजराइल का कब्जा अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय वैधता के सिद्धांतों का उल्लंघन है….।