वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, चोटिल नसीम शाह हुए बाहर

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पूर्व कप्तान और चीफ चयनकर्ता इंजमाम उल ने टीम घोषित की। तेज गेंदबाज नसीम शाह को टीम में जगह नहीं मिली है। एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। नसीम की जगह हसन अली को वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 29 सितंबर को वॉर्मअप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। टीम वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। एशिया कप में उतरने वाले 2 खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया गया हैं।टीम घोषित कर मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि हमारे प्लेयर्स ने पिछले कुछ दिनों में अधिक मैच खेला। टीम में उन खिलाड़ियों को ही जगह दी है, जो पिछले एक साल से खेल रहे हैं। एशिया कप में हमने सिर्फ 2 खराब मैच खेल। इसके बाद सभी को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मिडिल ओवर्स में हमारे गेंदबाज विकेट नहीं ले रहे। यह हमारे लिए चिंता की बात है। टीम मैनेजमेंट इस ओर ध्यान दे रहा है।इमाद वसीम को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए है। किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू टीम में खेलना जरूरी है। उस ही वरीयता दी जाएगी।वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी शामिल हैं।रिजर्व: मोहम्मद हारिस, जमान खान, अबरार अहमद।