जैगल प्रीपेड की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत

नई दिल्ली। वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 164 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले एक प्रतिशत ‎गिरकर सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर 1.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 162 रुपए पर सूचीबद्ध हुए। हालांकि बाद में चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 170.70 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 164 रुपए के निर्गम मूल्य के बराबर सूचीबद्ध हुआ। बाद में कारोबार के दौरान यह 4.26 प्रतिशत के उछाल के साथ 171 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के अंतिम दिन सोमवार को 12.57 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के तहत 392 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी किए गए थे। इसके अलावा इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 1,04,49,816 इक्विटी शेयर रखे गए हैं। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 156-164 रुपए प्रति शेयर था।