इंडियन बैंक द्वारा अति वरिष्ठ नागरिकों को तोहफ़ा

कौशांबी।इंडियन बैक ने तमाम ग्राहकों को अपनी लाभ कारी योजना से जहाँ आच्छादित किया वही सबसे वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा उनके जमा राशि पर ब्याज देने की घोषणा की है जिसको तमाम सिटीजन स्वागत करते हुए बधाई दी हैं।जानकारी के अनुसार इंडियन बैंक शाखा मंझनपुर प्रबंधक धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इंडियन बैंक समस्त वरिष्ठ नागरिकों के जमा राशि पर ब्याज दर आठ प्रतिशत देगा जो अन्य बैंको के मुकाबले में सबसे ज्यादा देय राशि होगी।उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह जनता के जमा राशि पर 7,25%वरिष्ठ नागरिक 7,75% अति वरिष्ठ नागरिकों को 8,00% स्टाफ को8,25% वरिष्ठ नागरिक स्टाफ को8,75% अति वरिष्ठ नागरिक स्टाफ को 9,00% जमा राशि पर ब्याज देने की घोषणा की है जिससे  वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी लोगों ने इंडियन बैंक के इस कदम का स्वागत किया है  वही शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र प्रसाद द्वारा इस लाभकारी योजना का लाभ अति वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी लोगों से लेने की अपील की  है।