वेतन न मिलने से आक्रोशित सफाईकर्मियों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

बहराइच। बीते पांच माह से सफाईकर्मियों को वेतन न मिलने पर मिहीपुरवा नगर पंचायत के आक्रोशित सफाईकर्मियों ने गुरूवार को मुख्य चैराहे पर पर बेरीकेटिंग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मिहीपुरवा की गलियों व सड़कों को चमकाने वाले सफाई कर्मियों को नगर पंचायत अधिकारी 5 महीने से ठेंगा दिखा रहे है। सफाई कर्मियों का आरोप है कि तनख्वाह मांगने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने घर जाने को कहा। गुरूवार सुबह 7 बजे से दो घण्टे तक चैराहे पर ही सफाई कर्मचारी जमे रहे। तनख्वाह नही तो सफाई नही पर अड़े हैं कर्मचारी। सफाईकर्मियों के विरोध प्रदर्शन के चलते सड़क पर करीब दो घण्टा भारी जाम लगा रहा। जिसमें सैकड़ों वाहन फंसे रहे। वाहनों की लम्बी कतार लग गई। लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुचंी पुलिस व एसडीएम के समझाने के बाद सफाईकर्मी शांत हुए।