खेत से लौट रहे युवक को मारी गोली

बाँदा।जनपद बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ बदमाशों द्वारा आए दिन किसी न किसी घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है।वहीं जनपद में तो लूट और गोली चलाने का प्रचलन बढ़ रहा है, पुलिस बदमाशों पर लगाम नहीं लग पा रही है,अब फिर एक घटना को अंजाम दिया गया,जहाँ पुरानी रंजिश के चलते तीन बदमाशों ने एक युवक पर तमंचे से फायर झोंक दिया।राहत की बात यह है की गोली युवक के दाएं पैर पर जा लगी है,फायर की आवाज सुनते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचते कि उससे पहले ही हमलावर वहाँ से भाग निकले, परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहाँ डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार किया और उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।आपको बता दें कि यह घटना जनपद के नरैनी थाना अंतर्गत दिवली गांव की है।जहाँ पुरानी रंजिश कुछ इस हद तक पहुंच गई की 3 बदमाश युवक की जान लेने में आमादा हो गए। घायल युवक पुष्पेंद्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह विवाद कई वर्षों पुराना है।जब वह अपने खेतों से घर लौट रहा था, तभी गांव के ही तीन लोग घात लगाकर बैठे हुए थे।एक युवक जो की तंमचा लिए था उसने गोली से फायर किया, जिसके बाद गोली युवक के पैर में जा लगी और घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर वहां से भाग निकले।मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के तुरंत बाद युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया गया और उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।वहीं डीएसपी गवेंद्र पाल ने बताया कि नरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिवली में पुष्पेंद्र उर्फ दद्दू की दाहिनी जांघ में गोली लगी थी। परिजन उसे तुरंत नरैनी लेकर आए। जहां पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनके परिजन के द्वारा थाने में की तहरीर नहीं दी गई है।