तहसील के विभिन्न पटलों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

खागा/फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति ने गुरुवार को सवा चार बजे तहसील का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलों, रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया। रिकार्ड रूम में पत्रावलियों को बदहाल स्थिति में देखने के बाद संबंधित अधिकारी को नसीहत दी की महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुव्यवस्थित रूप से रखें। निष्प्रयोज्य व कालातीत पत्रावलियों का निस्तारण कराकर कक्ष की व्यापक रूप से सफाई कराएं। दीमकरोधी व नमी रोधी रसायनों का छिड़काव कराएं। डीएम ने कहा कि तहसील में जितनी भी चीजें खराब व टूटी -फूट हैं उनको तत्काल हटाया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि जितने भी मैप हैं उनकी त्रुटियों को शीघ्र ही सही कराया जाए। तहसील परिसर की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने, शौचालयों को साफ कराने के निर्देश दिए। जन सामान्य के लिए तहसील को सुविधाजनक बनाए जाने व पेय जल आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य व तहसीलदार रवि शंकर यादव को दिया।