जौनपुर। विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर नगर में इन्स्टीटयूट फार सोशल डेमोक्रसी ने रासमण्डल से शान्ति मार्च निकाला । वरिष्ठ कथाकार लेखक कामरेड अजय कुमार सिंह ने यूरोप में पाबलो नेरूदा और मैडम क्यूरी का उल्लेख करते हुए कहा कि इन लोगो ने दुनिया के शांति दूतो से अपील करते हुए कहा था कि शान्ति कार्यकर्ताओ को जब तक दुनिया में शान्ति स्थापित न हो जाये तब तक शान्ति स्थापना के लिए प्रयास करते रहना होगा। उदबोदन के तत्पश्चात उन्होने हरी झण्डी दिखाकर शान्ति यात्रा को रवाना किया। मार्च नगर के मानिक चैक, अटाला मास्जिद, कोतवाली चैराहा, चारसु चैरहा, शाहीपुल, ओलन्दगंज, जिलाधिकारी परिसर होते हुए अम्बेडकर तिराहा होते हुए गाॅधी प्रतिमा के पास यात्रा का समापन किया गया। मार्च में भारी संख्या में युवा हाथो में शान्ति सन्देशो से सुसज्जित तख्तिया व बैनर लेकर नारो से आकाश को गुन्जाते हुए चल रहे थे । मार्च के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओ ने राहगीरो दुकानदारो को शान्ति सद्भाव से भरा पर्चा लोगो के हाथो मे पकड़ाते जा रहे थे । मार्च में जिले के एक दर्जन सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे । मार्च जगह-जगह पड़ाव लेते हुए आगे बढ़ रहा था। अजाद शिक्षा केन्द्र से निसार अहमद खान, दिशा फाउण्डेशन से लाल प्रकाश राही, ग्लोबल कैम्पेन दलित मोमेन्ट शोभना स्मृति, आई0एस0डी0 से प्रभा, सुफियान अहमद, बीनू, रीमू, ज्योतिका श्रीवास्तव, नीतू, प्रिंस श्रीवास्तव, नौशाद अहमद, के साथ ही शाहगंज, मछलीशहर, करंजाकला, नगरी क्षेत्र समेत जिले के आधा दर्जन ब्लाक के दर्जनो गाॅव से सैकड़ो युवा शामिल हुए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post