भद़ोही में करोड़ों का घोटाला: फर्जी सोसाइटी द्वारा पांच करोड़ रुपए लेकर फरार 2 अभियुक्त गिरफ़्तार

गोपीगंज,भदोही।फर्जी चिटफंड सोसायटी बनाकर लोगों के करोड़ों  रुपयों का गबन करने वाले दो अभियुक्तों को भद़ोही जनपद के गोपीगंज थाने की पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि अभी भी आधा दर्जन घोटालेबाज मौके से फरार बताए गये हैं। दोनों गिरफ़्तार अभियुक्तों को जनपद न्यायालय में आज गुरुवार को पेश किया गया है।शिवदत्त पाठक पुत्र सियाराम पाठक जो उसी कंपनी में काम करते थे, उन्होंने बताया की मेरे भरोसे पर खाता धारकों ने अपना रुपया जमा किया था। कंपनी 2016 में गोपीगंज में यूनाइटेड इंडिया ग्रुप द्वारा संचालित त्रिनिटी मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के नाम से गोपीगंज में शाखा खोली और मार्च 2020  तक कंपनी चली। इसी दौरान कोरोना काल में चिटफंड कंपनी बंद कर सोसायटी ने दर्जनों अभिकर्ताओं द्वारा लगभग 5 करोड़ रूपया कंपनी में निवेश किया गया था।इसके बदले ग्राहकों के पक्ष में रसीद बॉन्ड आदि जारी किया गया। शिवदत्त पाठक ने कहा की स्थानीय पुलिस से कार्यवाही की मांग की परंतु कोई कार्यवाही नहीं होने पर न्यायलय में 156 तीन के तहत कोर्ट के आदेश पर आठ के विरुद्ध धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत रामकेश शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, शकुंतला शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, अनूप कुमार शर्मा, अजय कुमार शर्मा अरविंद कुमार पांडे, शशि पांडे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। तत्पश्चात पुलिस हरकत में आई और इलेक्ट्रॉनिक अन्य माध्यमों से जानकारी मिली कि ठग दिल्ली में है। वहा पर दिल्ली पुलिस की मदद से अभियुक्त रामकेश शर्मा, अरुण कुमार शर्मा को गिरफ्तार करने सफलता पाई है, वही छह आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ़्तार अभियुक्तों को गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायालय कार्यालय में पेश कर दिया है।