बलीपुर टाटा में परिवार को बंधक बनाकर हुई लूट, नगदी समेत जेवर ले उड़े चोर

महगांव कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलीपुर टाटा में शनिवार की देर रात को आठ हथियार बन्द लुटेरों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियार के दम पर आठों लुटेरों ने नगदी और जेवरात उड़ा लिए। जिनके पास कट्टे और धारदार हथियार रॉड होने का दावा पीड़ित परिवार ने किया है।चरवा थाना पुलिस ने शिकायत पर मौके पर पहुंचकर लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा मामले में संलिप्त एक सदिग्ध को गांव से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। आपकों बता दें कि बलीपुर टाटा निवासी रामचन्द्र यादव पुत्र रामनेवाज यादव ने चरवा थाना में रविवार सुबह लिखित शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि बीती रात समय लगभग 12:50 बजे रामचंद्र अपने घर वालों के साथ घर के अंदर सो रहा था तभी रामचंद्र के घर अज्ञात आठ बदमाशों द्वारा बंधक बना लिया गया तथा रामचंद्र के छोटे भाई के कमरे के अंदर सो रहा था उसे बाहर से दरवाजा बंद कर लिया और दूसरे कमरे का ताला तोड़कर बक्सा सहित उठा ले गए जिसमें रामचंद की छोटी बहन का जेवर गहने रखा था दो नाग नाथिया सोने की, एक नाग नाक की कील सोने की, एक नग माथबेंदी तीन ग्राम सोने की अंगूठी पांच नग जिसमें दो पुरुष की एवं तीन महिला की एवं एक सोने की चैन लॉकेट सहित तीन चैन सैंपल एक मंगलसूत्र एक गले का हार तीन तोला का तीन पाव पान सुपाडी वा थाली चांदी के आधा किलो पाव पेटी चांदी की तीन चैन पट्टी चांदी की इस बक्से में थी तथा रामचंद्र की मां की एक चैन पट्टी दस तोला की तथा दूसरी पांच तोला और रामचन्द्र के छोटे भाई की पत्नी के गले का हार सोने का और 56000 रुपय नगदी इस बक्से में था पूरा का पूरा बक्सा सहित बदमाशों द्वारा उठा ले गया रामचंद्र को शक है कि रामचंद्र पुत्र शिवमंगल पटेल निवासी ग्राम पिपरहटा माजरा आलमचद थाना संदीपन घाट जनपद कौशांबी लगभग पिछले 1 सप्ताह से रहता था कल दिनांक 16 सितंबर को समय करीब 11:30 बजे रामचंद्र के छोटे भाई के साथ रामचंद्र की बहन के यहां उपरोक्त गहने लाने साथ में गया था तब घर में गहना रखते हुए देखा था तत्पश्चात उक्त व्यक्ति लगभग 5:00 बजे जाने लगा तो रामचंद्र ने बहुत रोका मत जाओ लेकिन नहीं माना चला गया रामचंद्र को पूरा का पूरा शक है कि उक्त व्यक्ति द्वारा ही उसके घर में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है। इस तरह को लूट से स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली सवालों के घेरे में है इतने बेखौफ होकर थाना क्षेत्र में लूट कर रहे बदमाशो को पुलिस प्रशासन का डर नहीं है।