जौनपुर। नगर के मोहल्ला अहमद खां मंडी और सुंदर नगर में सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य के कारण पेयजल की पाइपलाइन जगह-जगह लीक होने की वजह से पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है जिसके कारण लोग पानी के लिए भी इधर-उधर भटक रहे हैं मोहल्ले के रहने वाले सफ्फू अग्रहरि और संजय सिंह ने बताया कि आज तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है ,संबंधित विभाग व नगर पालिका अध्यक्ष को फोन किया गया लेकिन मसले का कोई हल निकलता हुआ नहीं नजर आ रहा है ,वही जे ई जलकल ने उक्त मामले को सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर के पाले में गेंद डालकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। उक्त क्षेत्र में अमृत योजना की फैली हुई पाइप भी जगह-जगह से लीक है लेकिन जल निगम विभाग के अधिकारी भी प्रोजेक्ट मैनेजर का हवाला देकर अपना हाथ खड़ा किए हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में निरीह परेशान जनता किस अधिकारी से गुहार लगाए उसको कुछ समझ में नहीं आ रहा।