बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने कोविड पीड़ित परिवारों से की शिष्टाचार भेंट

बहराइच। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) अन्तर्गत लाभान्वित परिवारों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षित करें। लाभार्थी परिवारों से भेंट के दौरान डाॅ. शर्मा ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभार्थी परिवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता एवं पात्रता के अनुसार विभागीय योजनाओं को लाभान्वित करने में प्राथमिकता प्रदान की जाए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीआईओएस नरेन्द्र देव पाण्डेय, डी.पी.ओ. राजकपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार, अधि.अधि. न.पा.परिषद बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।