(रंग संसार) सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट बनेंगी भूमिका चावला

सलमान खान के साथ ‘तेरे नाम’ में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं भूमिका चावला ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ सकती है। बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस को अप्रोच किया है और दोनों के बीच डिस्कशन चल रहा है। सलमान खान इस शो के होस्ट हैं और अगर भूमिका वाकई शो का हिस्सा बनती हैं तो दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक होगी। भूमिका के अलावा बॉलीवुड के कई अन्य सेलेब्स को भी शो के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।