खेम्हईपुर विद्यालय में 458 बच्चों में 440 बच्चों ने दिया निपुण असेसमेंट टेस्ट

ज्ञानपुर ,भदोही। शासन के निर्देश पर भद़ोही ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खेम्हईपुर में आयोजित  निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा प्रभारी प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी और शिक्षक सतीश कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुई।कक्षा 6 से कक्षा 8 तक कुल नामांकित बच्चों की संख्या 458 है, जिसमें निपुण असेसमेंट की परीक्षा में कुल 440 बच्चों ने प्रतिभाग किया।शेष 18 छात्र अनुपस्थित रहे।इस मौके पर शिक्षक सतीश कुमार ने बताया कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों की बौद्धिक क्षमता, सीखने व समझने की दक्षता का आकलन निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) से किया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा पता करने पर  मालूम हुआ कि  6बच्चे मलेरिया टाइफाइड डेंगू आदि से गंभीर रूप से पीड़ित हैं,और 6 बच्चें मुंबई वापी चले गए हैं । और दो बच्चे सीनें के संक्रमण से पीड़ित हैं । तथा 4 बच्चों का न तो फोन लगा न उनके घर कोई जानकारी ही मिली । कक्षा जर्जर और कम होने के कारण अभिभावक और ग्राम पंचायत सदस्य जी ने आकर एक कक्षा सम्हाली तो 126 बच्चे दो डेक्स ब्रेंच पर थे। पूर्णिमा और अनीता का संयुक्त रूप से देखी।इस मौके पर ग्राम प्रधान संजय पासी और ग्राम सदस्य प्रदीप कुमार ने भी परीक्षा कक्षों का जायजा लिया।